Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अमेरिका यात्रा इन दिनों चर्चाओं में है... कभी चीन (Rahul Gandhi on China) को लेकर दिए बयान के कारण और कभी आरएसएस (Rahul Gandhi on RSS) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर किए जुबानी हमले को लेकर... राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर है.... बीजेपी नेता राहुल गांधी पर विदेश जाकर देश की बुराई करने का आरोप लगा रहे हैं.... राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के बीच कांग्रेस नेता के अलावा एक और नाम चर्चाओं में है... और वो नाम है... इल्हान उमर (Ilhan Omar)... आखिर क्यों चलिए जानते हैं.
#rahulgandhi #congress #ilhanomar #rahulgandhiusvisit #bjp